एनडीपीएस केस में फंसाने का शक बना अपहरण की वजह-: कैलाश और विनोद गिरफ्तार, राजू को उठा ले गए थे बदमाश

कैलाश और विनोद गिरफ्तार, राजू को उठा ले गए थे बदमाश
X

भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडगढ़ हाईवे स्थित गठिला खेड़ा चौराहे से बुधवार रात डेयरी संचालक राजू सुथार के अपहरण में शामिल दो आरोपियों को पुर थाना पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया। मादक पदार्थ तस्करी के एक पुराने मामले में गिरफ्तार करवाने के शक के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

सहायक उप निरीक्षक टीसी यादव के अनुसार रात करीब आठ बजे जब राजू अपनी डेयरी पर मौजूद था, तभी एक सफेद अल्टो कार आकर रुकी। कार में मौजूद चार से पांच युवकों में से दो ने राजू को नाम लेकर बुलाया और जैसे ही वह कार के पास पहुंचा, उसे पकडक़र जबरन कार में बैठा लिया गया। इसके बाद आरोपी कार को तेज गति से दौड़ाते हुए फरार हो गए।

राजू के सहकर्मी चंदू उर्फ अभिषेक जाट ने तुरंत अभय कमांड सेंटर को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई, जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई। देर रात राजू का मोबाइल फोन ऑन हुआ और उसकी पत्नी से बात होने पर पुलिस टीम बड़लियास पहुंची, जहां से राजू को सुरक्षित ले लिया गया।

पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए बड़लियास निवासी कैलाश नाथ 30 पुत्र देबीनाथ और दांथल निवासी विनोद जाट 39 पुत्र लादू जाट को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि एनडीपीएस एक्ट के एक पूर्व प्रकरण में एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा था और दोनों आरोपियों को शक था कि यह गिरफ्तारी राजू सुथार की सूचना पर हुई थी। इसी शक ने रंजिश का रूप ले लिया और दोनों ने राजू का अपहरण कर लिया। उन्होंने उससे आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए पैसों की मांग भी की। पुलिस अब शेष फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Next Story