बारह साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी आरोपी सूरजाराम गिरफ्तार, बोलेरो चोरी का आरोप

बारह साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी आरोपी सूरजाराम गिरफ्तार, बोलेरो चोरी का आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। कोतवाली पुलिस ने बारह वर्ष पुराने बोलेरो चोरी के मामले में फरार चल रहे पांच हजार रुपये के ईनामी जौधपुर जिले के एकलखोरी निवासी सूरजाराम पुत्र रघुनाथ राम विश्नोइ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वर्ष 2013 से फरार था और पुलिस उसके पीछे पाली, अजमेर, ब्यावर से लेकर जोधपुर तक लगातार दबिश देती रही।

डीएसपी सिटी सज्जन सिंह के अनुसार तेरह जून 2013 की रात श्यामलाल गुर्जर ने अपनी बोलेरो जीप शाम की सब्जी मंडी के पास अपने घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह छह बजे उठने पर वाहन गायब मिला। इस पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। बाद में मामले में धारा 173 उपधारा 8 के तहत पुन: अनुसंधान भी खोला गया।

पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में लगातार प्रयास जारी रखे। आसूचना के आधार पर टीम पाली, अजमेर, ब्यावर और जोधपुर तक पहुंची। आरोपी फरारी काटते हुए अलग अलग स्थानों पर मजदूरी कर रहा था और पुलिस को चकमा देता रहा। अंतत: जोधपुर क्षेत्र में दबिश के दौरान उसे धर लिया गया। चोरी के वाहन की बरामदगी को लेकर आरोपी से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अंजाम दिया।

Next Story