अवैध कोयला भट्ठियों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: चला बुलडोजर, बीस से अधिक भट्ठियां गिराई

शक्करगढ़ सांवरिया साल्वी . शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के टीठोड़ा जागीर पटवार मंडल में अवैध कोयला भट्ठियों पर लंबे समय से चली आ रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने शुक्रवार को व्यापक कार्रवाई की। जहाजपुर तहसीलदार रवि कुमार मीना को पटवारी रिपोर्ट के माध्यम से ग्रामीणों की आपत्तियां प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद उन्होंने विशेष टीम का गठन किया।
इस टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार बद्रीलाल को सौंपा गया। कार्रवाई में गिरदावर अशोक धाकड़, बाकरा पटवारी आदेश मीना और बेई पटवारी अन्नू शर्मा भी शामिल रहे। टीम ने शक्करगढ़ पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से सुबह टीठोड़ा जागीर क्षेत्र में दबिश दी।
बीस से अधिक अवैध भट्ठियां जमींदोज
पटवारी आदेश मीना ने बताया कि कार्रवाई के दौरान टीठोड़ा, तिखिया और गलियां गांवों में बिना अनुमति संचालित बीस से अधिक कोयला भट्ठियों को मौके पर ही ढहा दिया गया। इन भट्ठियों से लंबे समय से भारी मात्रा में धुआं उठ रहा था, जिससे विद्यालयों के आसपास बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा था। ग्रामीण लगातार इस समस्या को लेकर शिकायतें दे रहे थे।
संचालकों पर कार्रवाई शुरू
प्रशासन ने अवैध भट्ठियों का संचालन करने वाले व्यक्तियों को पाबंद किया है। संबंधित नियमों के तहत प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं और जल्द ही आगे की कार्यवाही पूरी होगी।
ग्रामीणों ने कहा राहत मिली
स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध भट्ठियों से उठने वाले धुएं और राख से वातावरण खराब हो रहा था। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई उपाय नहीं हुआ था। प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली और टीम की तत्परता की सराहना की।
प्रशासन का बयान -आगे भी सख्ती जारी रहेगी
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया जा रहा है और इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
