बिजौलिया में हादसा-: छत से गिरे युवक की मौके पर मौत

छत से गिरे युवक की मौके पर मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां थाना क्षेत्र के भैरूपुरा गांव में शनिवार सुबह एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। घर की छत पर लकडिय़ां लेने गया एक युवक अचानक फिसला और दस फीट नीचे सिर के बल नीचे जा गिरा। हादसे में युवक की मौत हो गई।

छत पर चढऩे के कुछ ही पल बाद हादसा

युवक का पैर फिसला और सीधे पत्थरों पर गिरा

दीवान रामसिंह के अनुसार शंभू लाल बलाई 35 पुत्र पन्ना लाल सुबह करीब सात बजे लकडिय़ां लेने घर की छत पर गया था। छत पर हल्की नमी थी, जिससे अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। वह सीधे नीचे आ गिरा, जहां फर्श पर फैले पत्थरों ने उसके सिर में गहरी चोट पहुंचाई। गंभीर चोट लगने से वह वहीं अचेत हो गया।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत बताया

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

परिजन उसे तुरंत बिजौलिया अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

मजदूरी कर परिवार चलाता था मृतक

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि शंभू लाल खान क्षेत्र में मजदूरी करता था। घर में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। अचानक हुई इस दुर्घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

Next Story