भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने लोकसभा में पेश किया हिंदू उपासना स्थल के पास मांस बिक्री पर रोक का विधेयक

भीलवाड़ा हलचल . संसद में शुक्रवार का दिन राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण रहा। लोकसभा में राजस्थान के सांसदों ने कई विधेयक पेश किए, जिनमें भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत हिंदू धार्मिक उपासना स्थल विधेयक विशेष ध्यान आकर्षित कर रहा है।
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए, जिनमें प्रमुख रूप से हिंदू धार्मिक उपासना स्थलों के आसपास मांस बिक्री पर रोक लगाने का बिल शामिल है। सांसद ने विधेयक का नाम रखा है हिंदू धार्मिक उपासना स्थल (पशुवध, मांस और अन्य मांसाहारी खाद्य के विपणन, व्यापार, पकाने, परोसने और उपभोग का प्रतिषेध) विधेयक। इसके अनुसार किसी भी हिंदू धार्मिक उपासना स्थल से सौ वर्ग मीटर के दायरे में पशुवध और मांस की बिक्री, पकाने और परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अग्रवाल ने कहा कि धर्म उपासना स्थलों के पास इस प्रकार के कार्य होने से श्रद्धालुओं की भावनाओं को आघात पहुँचता है। यह कदम धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं के अनुभव को सुरक्षित करने के लिए जरूरी है।
इसके साथ ही अग्रवाल ने राजस्थान में पौधारोपण के भू-मानचित्रण के लिए विशेष वित्तीय सहायता देने का विधेयक पेश किया। इसके लागू होने से राज्य में बड़े पैमाने पर पौधारोपण और उसके भू-मानचित्रण के लिए वित्तीय मदद मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
तीसरा विधेयक राजस्थान की धरोहरों के संरक्षण से जुड़ा है। अग्रवाल ने प्राचीन स्मारक, पुरातत्वीय स्थल और अवशेषों के संरक्षण के लिए केन्द्र से विशेष सहायता दिलाने का विधेयक प्रस्तुत किया। इस कदम से राज्य के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित होगा।
