पकड़ा गया शातिर बकरा चोर शैतान कंजर, कई महीनों से चल रहा था फरार

भीलवाड़ा बीएचएन। तीखी जंगल क्षेत्र में पशुपालकों की भेड़ें चोरी कर आतंक मचाने वाले शातिर कंजर गिरोह के सदस्य को बिजौलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महीनों से फरार चल रहे आरोपी शैतान कुमार कंजर को दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपी पर पशुपालकों की रेकी कर मौके पर भेड़ें उड़ाने का आरोप है।
दिनदहाड़े छह भेड़ें झोले में डालकर भागे थे चोर
26 जुलाई 2025 को परिवादी बद्रीलाल रेबारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीखी जंगल में डेरा लगाकर पशुपालन किया जा रहा था। इसी दौरान दोपहर तीन बजे पांच से छह अज्ञात कंजर दो मोटरसाइकिल पर आए और छह भेड़ों को मोटरसाइकिल के झोले में डालकर ले भागे। रोकने की कोशिश में चोर एक बाइक से भिड़ गए, जिससे एक भेड़ छूटकर वहीं रह गई, लेकिन बाकी पांच भेड़ों को चोर ले उड़े।
चोरी से दहशत में थे पशुपालक
पशुपालकों ने बताया कि पिछले कई दिनों से रात और दिन में भेड़ चुराने की कोशिशें लगातार हो रही थीं। इलाके में चोरों की दहशत इतनी बढ़ गई थी कि पशुपालन करना चुनौती बन चुका था।
मुख्य आरोपी को छापेमारी में पकड़ा
अनुसंधान के दौरान नामजद आरोपी बड़ा चिताबड़ा निवासी शैतान कुमार 21 पुत्र मदनलाल कंजर पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था। दबिश देकर आरोपी को आखिरकार पकड़ लिया गया।
ये थे टीम में
बिजौलियां थाना प्रभारी स्वागत पांडया, एएसआई नरेश कुमार, दीवान दलाराम,कांस्टेबल नरेंद्र व हेमराम शामिल थे।
