रायपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की हत्या के बाद ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

रायपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की हत्या के बाद ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
X

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के चंडी नगर में रहने वाले राजन गुप्ता ने अपनी पत्नी रेखा गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के कुछ ही समय बाद आरोपी पति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से राजन गुप्ता का सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन उसमें क्या लिखा है, यह अभी उजागर नहीं किया गया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इलाके में दहशत और सदमे का माहौल बना हुआ है।

Next Story