डोडा तस्करी का मामला- सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल भेजा

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की कोटडी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा तस्करी मामले में फरार आरोपी बाबू लाल प्रजापत (42) पुत्र चुन्नीलाल कुम्हार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य व वरिष्ठ अधिकारियों की सुपरविजन में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त 2025 को पुलिस थाना काछोला में 46 किलो डोडा जब्त किया गया था। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों, लादु लाल रेबारी और विनोद कुमार उर्फ भाउ को गिरफ्तार किया जा चुका था। इसके बाद फरार चल रहे सप्लायर श्रीनगर, बेगूं निवासी बाबू लाल प्रजापत को गठित विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपित को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। विशेष पुलिस टीम में थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा, कांस्टेबल मनीष कुमार, मोतीराम व अर्जुनराम शामिल थे।
