किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान: राजनीति से रिटायर होने का मन बना चुके हैं

जयपुर

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे अब राजनीति में लंबा सफर नहीं तय करेंगे। मीणा ने साफ कहा कि वे एक-दो साल में राजनीति से रिटायर होने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका दिया जाए। कार्यकर्ता सुनवाई में उमड़ी भारी भीड़ के कारण उन्हें बाहर आकर ही लोगों की परिवेदनाएं सुननी पड़ीं।

किरोड़ी बोले— JJM घोटाले की जांच में कोई न बचे

जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर एसीबी द्वारा 20 अधिकारियों के खिलाफ जांच की अनुमति मांगे जाने पर मीणा ने कहा कि सरकार को सभी पर समान रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी एक को फंसाकर दूसरे को बचाना उचित नहीं है। एसीबी ने 20 अधिकारियों पर अनुमति मांगी है, जबकि कुछ नाम छूटे हुए हैं। सरकार को बिना भेदभाव सभी की जांच की मंजूरी देनी चाहिए।

सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जलदाय विभाग के तत्कालीन एसीएस सुबोध अग्रवाल सहित छह अधिकारियों पर जांच की अनुमति दी थी।

Next Story