पकड़ा गया चाकूबाज सौरभ, बापूनगर में बाप बेटे पर किया था हमला

पकड़ा गया चाकूबाज सौरभ, बापूनगर में बाप बेटे पर किया था हमला
X

भीलवाड़ा BHN न्यू बापूनगर में रविवार देर रात बाप-बेटे पर चाकू से किए गए हमले के आरोप में प्रताप नगर पुलिस ने सौरभ झा को गिरफ्तार कर लिया। घटना टंकी वाले पार्क के पास हुई, जहां न्यू बापूनगर निवासी सौरभ झा पुत्र गोविंद झा अलाव तापते हुए लगातार गाली-गलौच कर रहा था।

खिडक़ी से टोका तो भडक़ गया

पास ही रहने वाले महेशदास ने खिडक़ी से उसे गाली-गलौच करने से मना किया तो सौरभ भडक़ गया और धमकाने लगा। महेशदास नीचे पहुंचे तो कहासुनी बढ़ गई। इसी दौरान सौरभ घर से चाकू ले आया और आते ही महेश के सीने, पेट व हाथ पर वार कर दिए। महेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

पिता को भी चाकू मारा

चीख सुनकर महेश के बुजुर्ग पिता गोवर्धनदास बाहर आए तो सौरभ ने उन पर भी हमला कर दिया। चाकू छुड़ाने के प्रयास में सौरभ के हाथ पर भी हल्की चोट आ गई।

तीनों अस्पताल पहुंचे

पड़ोसियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। महेश की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया।

पुलिस कार्रवाई

प्रताप नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे जल्द अदालत में पेश किया जाएगा।

Next Story