प्रतापपुरा फायरिंग केस:: मुख्य आरोपित को पिस्टल बेचने वाला जाहिद खान उदयपुर से गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद के प्रतापपुरा इलाके में दो माह पहले हई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और अहम गिरफ्तारी की है। विनोद सिंह पर गोली चलाने में इस्तेमाल पिस्टल मुख्य आरोपित प्रताप सिंह को बेचने वाले जाहिद खान को पुलिस ने उदयपुर से पकड़ लिया। इससे पहले दो आरोपित और एक नाबालिग पकड़े जा चुके हैं।
घटना चार अक्टूबर की
आसींद पुलिस के अनुसार प्रतापपुरा पेट्रोल पंप के पास चार अक्टूबर को यह फायरिंग हुई थी। विनोद सिंह (24) अपने वर्कशॉप पर काम कर रहे थे, तभी काले रंग की कार में आए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। विनोद गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
पहले ही तीन आरोपी पकड़े जा चुके
मामले में पुलिस मुख्य आरोपित प्रताप सिंह सहित दो आरोपितों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया था। प्रताप सिंह से पूछताछ में खुलासा हुआ कि हमले में प्रयुक्त पिस्टल उसने अपने परिचित, लक्ष्मणगढ़ (अलवर) निवासी जाहिद खान (27) पुत्र सुबान खां से 35 हजार रुपये में खरीदी थी।
उदयपुर से दबोचा
जाहिद खान नामजद होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस की टीम ने उसे उदयपुर से दबोच लिया और आसींद थाना लेकर पहुंची। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे भी मामले में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस अब जाहिद से हथियार की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी जुटा रही है।
