भीलवाड़ा में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध काम्प्लेक्स सीज और अतिक्रमण हटाया

X
By - vijay |13 Dec 2025 8:24 AM IST
भीलवाड़ा अंकुर सनाढ्य । नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। आजाद चौक क्षेत्र में अप्सरा कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक अन्य कॉम्प्लेक्स को नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सीज कर दिया गया।

इसी क्रम में सांगानेर क्षेत्र में कोठारी नदी के समीप फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए तीन जेसीबी मशीनों की मदद ली गई। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

मौके पर एएसपी शहर पारस जैन, नगर निगम आयुक्त हेमाराम और उपाधीक्षक शहर स्वयं मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। अधिकारियों ने बताया कि शहर में अवैध निर्माण और नदी क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Next Story
