अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में आग, नवजात की मौत... अफरा-तफरी के बाद विवाद

अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में आग, नवजात की मौत... अफरा-तफरी के बाद विवाद
X


मध्य प्रदेश के रीवा शहर स्थित संजय गांधी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। घटना के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों के परिजन घबराकर बाहर की ओर भागने लगे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और एहतियातन संबंधित वार्ड खाली करवाए गए।

इस हादसे में एक नवजात की मौत होने की बात सामने आ रही है। हालांकि घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन और मृतक नवजात के परिजनों के बयान अलग-अलग हैं।

गोविंदगढ़ निवासी कंचन साकेत (25) को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक नवजात के देवर केदार साकेत का आरोप है कि रविवार दोपहर कंचन ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन इसी दौरान ऑपरेशन थिएटर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से नवजात की मौत हो गई।

वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से मामले की जांच की बात कही जा रही है। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।


Next Story