मांडल थाने के बाहर युवक ने विषाक्त पदार्थ पीया हालत गंभीर परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

भीलवाड़ा सोनिया सागर राजस्थान के मांडल थाना परिसर के बाहर एक युवक द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के समय थाने के बाहर मौजूद लोगों ने युवक की बिगड़ती हालत देख तुरंत उसे मांडल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है और हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थम्बोला निवासी महादेव जाट पर उसकी पत्नी की ओर से दहेज प्रताड़ना का मामला मांडल थाने में दर्ज है। इसी प्रकरण को लेकर पुलिस द्वारा उसे कई बार पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा रहा था। परिजनों का कहना है कि इसी दबाव से परेशान होकर महादेव जाट बुधवार को थाने पहुंचा और बाहर ही विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
युवक की बहन राजी जाट ने आरोप लगाया कि उनके भाई और उनका विवाह गणेशपुरा में हुआ था। बाद में उनके भाई ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और कुछ समय बाद उनके पति ने भी उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद महादेव जाट की पहली पत्नी ने उस पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवा दिया।
राजी जाट का आरोप है कि मामले को लेकर थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी द्वारा महादेव जाट को लगातार धमकाया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गया। इसी तनाव के चलते उसने थाने के बाहर बनियों में डालने वाली विषाक्त दवा पी ली।
घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और युवक का इलाज प्राथमिकता से करवाया जा रहा है।
