बजरी से भरा डंपर कार पर पलटा, चार की मौत एक गंभीर

बजरी से भरा डंपर कार पर पलटा, चार की मौत एक गंभीर
X

बूंदी जिले में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सदर थाना क्षेत्र में जयपुर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सिलोर पुलिया के पास हुआ, जहां बजरी से भरा एक डंपर कार पर पलट गया।

टोंक से कोटा जा रहा था परिवार

हादसे का शिकार हुए सभी लोग टोंक जिले के रहने वाले थे। वे क्रेटा कार में सवार होकर कोटा में रहने वाली मौसी के पोते के जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे सिलोर पुलिया के पास डंपर का आगे का टायर अचानक फट गया, जिससे डंपर असंतुलित होकर सीधे कार पर पलट गया।

डंपर और बजरी के नीचे दब गई कार

डंपर पलटते ही कार पूरी तरह बजरी और वाहन के नीचे दब गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई और पुलिस को सूचना दी। क्रेन की सहायता से डंपर को हटाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

चार की मौत, एक भाई गंभीर

थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में फरीउद्दीन उम्र 45 वर्ष, अजीरूद्दीन उम्र 40 वर्ष, मोइन्दुद्दीन उम्र 62 वर्ष और सेफुद्दीन उम्र 28 वर्ष शामिल हैं। ये सभी आपस में भाई और भतीजा थे। हादसे में सबसे बड़े भाई बसीउद्दीन उम्र 64 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बूंदी जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामकिशोर मीणा, उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एएसपी उमा शर्मा ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और टायर फटने के कारण हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Story