बांग्लादेश छात्र आंदोलन के नेता शरीफ उस्मान हादी की गोली मार हत्या , देश में फिर भड़की हिंसा

बांग्लादेश छात्र आंदोलन के नेता शरीफ उस्मान हादी की गोली मार हत्या , देश में फिर भड़की हिंसा
X

नई दिल्ली। बांग्लादेश में वर्ष 2024 के छात्र आंदोलन से जुड़े प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी का गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हादी पिछले कई दिनों से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे। उनके निधन की खबर सामने आते ही बांग्लादेश के कई शहरों में हालात बिगड़ गए और हिंसा की घटनाएं फिर से तेज हो गईं।




जानकारी के अनुसार, 12 दिसंबर को ढाका के पलटन इलाके में कल्वरट रोड पर अज्ञात हमलावरों ने उस समय हादी पर गोली चलाई, जब वह बैटरी से चलने वाले ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रहे थे। गोली लगते ही उन्हें तुरंत ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। बाद में हालत नाजुक होने पर उन्हें एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां से बेहतर उपचार के लिए सिंगापुर रेफर किया गया।

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गोलीबारी के दौरान लगी गंभीर चोटों के कारण शरीफ उस्मान हादी की मौत हुई है। फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को सिंगापुर से ढाका लाने की प्रक्रिया जारी है।

हादी के निधन के बाद बांग्लादेश में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन और झड़पों की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।दरअसल, इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पड़ोसी देश में हिंसा भड़की और स्थिति बिगड़ती गई। इस दौरान कई मीडिया संस्थानों को भी निशाना बनाया गया। इस दौरान भीड़ ने प्रोथोम आलो के कार्यालयों में तोड़फोड़ की और कारवान बाजार स्थित द डेली स्टार की इमारत में आग लगा दी। इस दौरान कई पत्रकारों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई।

Tags

Next Story