घने कोहरे की गिरफ्त में राजस्थान, तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच सर्दी और तेज होने के आसार

राजस्थान इन दिनों घने कोहरे और बदलते मौसम के दौर से गुजर रहा है। सोमवार सुबह जयपुर सहित कई जिलों में कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। राजधानी के बाहरी क्षेत्रों में दृश्यता बेहद कम रही और कई जगहों पर यह घटकर मात्र 10 मीटर तक पहुंच गई। सीमावर्ती जिलों जैसलमेर और श्रीगंगानगर में भी सुबह घना कोहरा देखने को मिला।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इसका असर यह है कि रात के न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जबकि दिन के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। रविवार को राज्य के कई शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बना रहेगा, जिससे कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर से उत्तर भारत की ओर से ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति बनने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को बढ़ती सर्दी को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।
