चौमू में धार्मिक स्थल के पास विवाद के बाद हिंसा, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद

जयपुर। जिले के चौमू कस्बे में धार्मिक स्थल के पास पड़े पत्थरों को हटाने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव भड़क गया, जो देर रात हिंसक झड़प में बदल गया। घटना बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद के बाहर रखे पत्थरों को लेकर शुरू हुई, जहां कहासुनी के बाद हालात बिगड़ गए।
स्थिति को संभालने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
फिलहाल चौमू में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। चौमू क्षेत्र में 26 दिसंबर सुबह 7 बजे से 27 दिसंबर सुबह 7 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और अन्य डेटा सेवाएं बंद रहेंगी। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय अफवाहों को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है।
