रायपुर में भूपेश बघेल का धीरेंद्र शास्त्री पर हमला, शास्त्रार्थ की खुली चुनौती

रायपुर में भूपेश बघेल का धीरेंद्र शास्त्री पर हमला, शास्त्रार्थ की खुली चुनौती
X


रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को लेकर तीखा बयान दिया है। उन्होंने साधु महात्माओं के साथ शास्त्रार्थ करने की खुली चुनौती देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लगातार दो पोस्ट साझा किए।

भूपेश बघेल ने अपने पहले पोस्ट में कहा कि धीरेंद्र शास्त्री प्रदेश के मठ मंदिरों में विराजमान साधु महात्माओं के साथ शास्त्रार्थ करके अपनी विद्वता साबित करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ मंच से बोलना काफी नहीं है, असली ज्ञान का परीक्षण शास्त्रार्थ से होता है।

दूसरे पोस्ट में भूपेश बघेल ने कहा कि वे धीरेंद्र शास्त्री के जन्म से पहले से हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करते आ रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि शास्त्री उन्हें सनातन धर्म का ज्ञान कैसे दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके ससुराल में ही पांच साधु हैं, लेकिन वे ढोंगी नहीं हैं।

भूपेश बघेल के इन बयानों के बाद राजनीतिक और धार्मिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह बयान आने वाले दिनों में सियासी बहस को और तेज कर सकता है।

Next Story