टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच में आग, एक यात्री की मौत

झारखंड के टाटानगर से केरल के एर्नाकुलम जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन के दो कोच में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा तफरी मच गई। इस घटना में एक यात्री की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही कोच में धुआं भर गया और यात्रियों में दहशत फैल गई। यात्रियों ने तुरंत चेन खींचकर ट्रेन को रोका और एक दूसरे की मदद से बाहर निकलने की कोशिश की। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।
रेलवे प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सहायता देने और घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई है।
