कन्नौज गांव में युवक की मौत के बाद तनाव, सड़क पर प्रदर्शन जारी, भारी पुलिस बल तैनात

कन्नौज गांव में युवक की मौत के बाद तनाव, सड़क पर प्रदर्शन जारी, भारी पुलिस बल तैनात
X


चित्तौड़गढ़ हलचल।

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र के कन्नौज गांव में आपसी मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। गुरुवार दोपहर उदयपुर में उपचार के दौरान युवक की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और लोग मुख्य सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 27 दिसंबर को कन्नौज गांव में दुर्गेश पिता रतनलाल रैगर अपनी मां से विवाद कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला उसे समझाने पहुंची, लेकिन दुर्गेश ने कथित तौर पर उसके साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद महिला का पुत्र शकील मोहम्मद अपने तीन चार साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और दुर्गेश के साथ मारपीट की। इस घटना में दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गया था।

घायल युवक को उपचार के लिए उदयपुर ले जाया गया, जहां गुरुवार दोपहर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी, पचास लाख रुपये मुआवजा, परिजन को सरकारी नौकरी देने और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

रात के समय हिंदूवादी और दलित संगठनों के लोग तथा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशाराम गाडरी भी मौके पर पहुंचे। सड़क पर टेंट लगाने की कोशिश को पुलिस ने रोक दिया, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध तेज कर दिया, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रहा।

मौके पर भदेसर के उपखंड अधिकारी, पुलिस वृत्ताधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से लगातार समझाइश कर रहे हैं। कन्नौज और आसपास के गांवों को साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील माना जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद कन्नौज चौकी प्रभारी स्वयं घायल युवक को अस्पताल लेकर गए थे और परिजनों से रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा गया था, लेकिन उस समय परिजनों ने मना कर दिया था। युवक की मौत के बाद उसके भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में एक ही आरोपी को नामजद किया गया है। हालात को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि अन्य मांगें प्रशासनिक स्तर पर विचाराधीन हैं।

Next Story