गलत कार्यों के प्रायश्चित के लिए सरकारी कर्मचारी ने अर्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट के सामने दिया धरना ,मचा हड़कंप

अलवर। खैरथल जिले में एक सरकारी कर्मचारी ने इस सर्दी में अपने कर्मों के प्रायश्चित के लिए अर्धनग्न अवस्था में कलेक्टरेट के सामने धरना देकर पूरे दिन बैठने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।
मौके पर पहुंचे कर्मचारी ने खुद को जितेंद्र शर्मा बताया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अपने पहले किए गए गलत कार्यों और भविष्य में होने वाले संभावित गलत कार्यों के प्रायश्चित के लिए इस तरह से धरने पर बैठे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें न्यूसेंस फैलाने के आरोप में थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की गई। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और कर्मचारियों और आमजन में तरह-तरह की बातें होने लगीं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल सिंह जाट ने बताया कि जितेंद्र शर्मा अचानक कार्यालय परिसर में आए और बाहर कपड़े उतारकर बैठ गए, जबकि उनकी ड्यूटी किशनगढ़ बास में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार सरकारी अधिकारी के लिए अस्वीकार्य है। इससे पहले भी उनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज है और विभागीय चार्जशीट चल रही है। इसी वजह से उनका तबादला खैरथल से किशनगढ़ बास किया गया था।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि अगर कर्मचारी खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं, तो उन्हें नियमानुसार शिकायत करनी चाहिए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
---
अगर आप चाहें तो मैं इसे और भी संक्षिप्त और अखबार शैली में, पढ़ने में आसान बनाकर पेश कर सकता हूँ। क्या मैं ऐसा कर दूँ?
