मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला शराब के नशे में धुत्त ड्राइवर गिरफ्तार

X
By - भारत हलचल |4 Jan 2026 9:52 PM IST
भरतपुर। पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त होकर मुख्यमंत्री भजनलाल को अश्लील, असंसदीय और असम्मानजनक भाषा में धमकी देते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। यह घटना 2 जनवरी की है, जब थानेवर निवासी 46 वर्षीय शिवकुमार उर्फ लीली ने अपनी फेसबुक आईडी पर स्वयं का वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में उसने जनप्रतिनिधियों और लोक सेवकों के नाम व पदनाम लेकर धमकी दी और जाति समुदाय के बीच असौहार्द फैलाने का प्रयास किया।
पुलिस ने थानाधिकारी थाना सेवर सतीश चंद और सहायक उपनिरीक्षक रघुराज सिंह के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से सोशल मीडिया पर फैल रही नकारात्मक गतिविधियों और धमकियों पर कड़ी नजर रखने का संदेश गया है।
Next Story
