जमीन विवाद, कार से कुचल कर सुनियोजित हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात एक सुनियोजित हत्या का मामला सामने आया। जमीन विवाद के चलते बाइक सवार रामनारायण जाट (42) की कार से टक्कर मारकर हत्या की गई थी।
घटना का विवरण
रायला थाना क्षेत्र के लांबिया निवासी रामनारायण जाट फार्म हाउस से लौट रहे थे। इसी दौरान कमलेश धाकड़ की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल रामनारायण को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की प्रतिक्रिया
परिजन इसे साधारण हादसा मानने से इनकार करते हुए इसे सुनियोजित हत्या बताया। मृतक के पिता लादूलाल ने कहा कि गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते रेकी कर हत्या की योजना बनाई गई। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन अस्पताल मॉर्च्युरी के बाहर प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
जांच में खुलासा
पुलिस जांच में पता चला कि रामनारायण और भंवरलाल जाट के बीच जमीन को लेकर विवाद था। भंवरलाल का भांजा सत्यनारायण ने इस रंजिश को आगे बढ़ाते हुए हत्या की साजिश रची और अपने दोस्त कमलेश धाकड़ और मिट्ठूलाल जाट को इसमें शामिल किया।
आरोपियों ने कमलेश की कार का इस्तेमाल कर रामनारायण की गतिविधियों की रेकी की। उन्हें पता चला कि वह लांबिया स्टेशन की तरफ गया और लौटेगा। रात करीब 9:30 बजे रास्ते में उन्हें रोककर कार से टक्कर मार दी गई, जिससे रामनारायण की मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने इसे गैर इरादतन नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या पाया। जांच में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। इसके अलावा, अन्य लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है।
जांच टीम
आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच में रायला थाना प्रभारी मूलचंद, साइबर सेल एएसआई आशीष कुमार, और कॉन्स्टेबल नारायणलाल, राजेश, रविंद्र, विक्रम, बनवारी और पिंटू चौधरी शामिल थे।
