यूआईटी ने गोविंदपुरा में किसानों और अन्य लोगों के कब्जे से मुक्त कराई करोड़ों की जमीन
भीलवाड़ा (अंकुर सनाढ्य)। नगर विकास न्यास ने गोविंदपुरा क्षेत्र में न्यास की खातेदारी में दर्ज करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन से किसानों और अन्य लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटाकर जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान मौके पर कुछ लोगों का विरोध भी देखा गया।
तहसीलदार का बयान
नगर विकास न्यास के तहसीलदार दिनेश साहू ने बताया कि गोविंदपुरा में न्यास खातेदारी में कुल 30 बीघा जमीन दर्ज है। इनमें से सात-आठ बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था। न्यास सचिव के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई और कब्जा मुक्त जमीन को न्यास के नियंत्रण में ले लिया गया।
विरोध को शांतिपूर्ण ढंग से नियंत्रित किया गया
जमीन से कब्जा हटाते समय कुछ लोगों ने विरोध जताया। अधिकारियों ने स्थिति को समझदारी से संभालते हुए मामले को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया।
भविष्य के विकास कार्य
तहसीलदार ने बताया कि यह जमीन करोड़ों रुपए की मूल्यवान है और यहां भविष्य में सड़क बनाने का प्रस्ताव है, जिससे इलाके के विकास में मदद मिलेगी।
