लश्कर आतंकी का भड़काऊ बयान, गजवा-ए-हिंद का दावा कर भारत को दी धमकी

नई दिल्ली। पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के बहावलपुर क्षेत्र के एक शीर्ष आतंकी सैफुल्ला सैफ ने खुले मंच से भारत के खिलाफ जहर उगला है। सामने आए एक वीडियो में आतंकी सैफुल्ला ने तथाकथित गजवा-ए-हिंद का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय नेतृत्व को धमकी दी। उसने भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने की बात कहते हुए आतंकियों को उकसाने की कोशिश की।
अपने भाषण में सैफुल्ला ने दावा किया कि पाकिस्तान की फौज भी उनके साथ खड़ी है और भारत के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार है। हालांकि, यह बयान पाकिस्तान की हताशा और बौखलाहट को दर्शाता है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद को लेकर उस पर लगातार दबाव बढ़ रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद भारत की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सीमावर्ती इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के भड़काऊ बयान आतंकियों की मनोवैज्ञानिक युद्ध की रणनीति का हिस्सा होते हैं, जिनका मकसद डर फैलाना और माहौल बिगाड़ना होता है।
सूत्रों के अनुसार, भारत पहले से ही लश्कर-ए-तैयबा और उससे जुड़े नेटवर्क पर कड़ी नजर रखे हुए है। सुरक्षा एजेंसियों ने साफ किया है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तैयारी है।
