पोकरण रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस में भड़की आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार, टला बड़ा हादसा

पोकरण। राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण रेलवे स्टेशन से आज एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ खड़ी साबरमती एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक आग लग जाने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। ट्रेन से काला धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए डिब्बों से बाहर कूदने लगे। हालांकि, रेलवे प्रशासन की तत्परता से एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया।
रवाना होने से पहले कोच से उठा धुआं
जानकारी के अनुसार, साबरमती एक्सप्रेस पोकरण स्टेशन पर अपनी रवानगी के इंतजार में खड़ी थी। इसी दौरान ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते डिब्बे से भारी मात्रा में धुआं निकलने लगा। उस समय कोच में कई यात्री सवार थे, जो धुएं के कारण घबरा गए और स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
रेलवे कर्मियों की मुस्तैदी ने बचाया
आग की सूचना मिलते ही स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मचारी और सुरक्षा बल एक्शन में आए। बिना देरी किए अग्निशमन यंत्रों (Fire Extinguishers) की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई। गनीमत रही कि आग को शुरुआती स्तर पर ही बुझा दिया गया, जिससे वह विकराल रूप नहीं ले पाई।
सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन रवाना
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग पूरी तरह बुझने के बाद तकनीकी टीम ने पूरे डिब्बे और सुरक्षा मापदंडों की बारीकी से जांच की। सभी सुरक्षा जांचों में क्लीयरेंस मिलने के बाद ही ट्रेन को आगे के गंतव्य के लिए रवाना किया गया। राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
निर्माण कार्य के बीच हुई घटना
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में थईयात हमीरा के पास रेलवे का निर्माण कार्य चल रहा है। साबरमती एक्सप्रेस जब पोकरण से निकलने वाली थी, तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल रेलवे प्रशासन आग लगने के असली कारणों (शॉर्ट सर्किट या अन्य तकनीकी खामी) की जांच कर रहा है।
बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें "भीलवाड़ा हलचल" के साथ।
