तीसरे विश्व युद्ध की आहट!: ट्रंप की दहाड़ से कांपा ईरान! बोले- 'मदद आ रही है, अपनी संस्थाओं पर कब्जा करो', अब आर-पार की जंग?

ट्रंप की दहाड़ से कांपा ईरान! बोले- मदद आ रही है, अपनी संस्थाओं पर कब्जा करो, अब आर-पार की जंग?
X



​वॉशिंगटन/। दुनिया के सबसे ताकतवर नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट से हड़कंप मचा दिया है, जिसने दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की आहट दे दी है। वेनेजुएला के बाद अब ट्रंप ने सीधे तौर पर ईरान को निशाने पर ले लिया है। ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों से आह्वान किया है कि वे पीछे न हटें, क्योंकि अमेरिका की मदद पहुंचने वाली है।

​'MIGA' के नारे से तख्तापलट के संकेत

​ट्रंप ने अपने 'ट्रुथ सोशल' अकाउंट पर लिखा— "ईरानी देशभक्तों, विरोध जारी रखो। अपनी सरकारी संस्थाओं पर कब्जा करो।" उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर जुल्म करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। ट्रंप ने अपने पोस्ट में MIGA (Make Iran Great Again) का जिक्र किया, जिसे ईरान में सत्ता परिवर्तन के बड़े संकेत के रूप में देखा जा रहा है।



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ताजा सोशल मीडिया पोस्ट ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भूकंप ला दिया है। वेनेजुएला के बाद अब ट्रंप के निशाने पर ईरान आ गया है। ट्रंप ने ईरान के प्रदर्शनकारियों को खुला समर्थन देते हुए कहा है कि "मदद आ रही है" (Help is on its way)। इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका जल्द ही ईरान पर बड़ा सैन्य एक्शन ले सकता है।

क्या अब ईरान की बारी?


राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर ईरानी नागरिकों को संबोधित करते हुए लिखा— "ईरानी देशभक्तों, विरोध जारी रखो। अपनी संस्थाओं पर कब्जा करो। उन हत्यारों और दुर्व्यवहार करने वालों के नाम याद कर लो, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।" ट्रंप ने आगे घोषणा की कि जब तक ईरान में प्रदर्शनकारियों की हत्या बंद नहीं होती, उन्होंने ईरानी अधिकारियों के साथ होने वाली अपनी सभी बैठकें रद्द कर दी हैं।

​MIGA: क्या है ट्रंप का नया कोड?


ट्रंप ने अपने पोस्ट के अंत में MIGA लिखा है। कूटनीतिक जानकार इसका मतलब 'Make Iran Great Again' (मईजीए) निकाल रहे हैं। यह ट्रंप के मशहूर नारे 'MAGA' (Make America Great Again) की तर्ज पर है, जो ईरान में तख्तापलट या शासन परिवर्तन (Regime Change) की ओर इशारा करता है।

​25% टैरिफ की धमकी और सैन्य विकल्प

​ट्रंप सिर्फ बयानों तक ही सीमित नहीं हैं, उन्होंने आर्थिक घेराबंदी भी शुरू कर दी है:

​टैरिफ वॉर: ट्रंप ने साफ किया है कि जो भी देश ईरान के साथ व्यापार करेगा, अमेरिका उस देश से आने वाले सामान पर 25 फीसदी टैरिफ (आयात शुल्क) लगाएगा।

​हवाई हमले के संकेत: व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की है कि ईरान के खिलाफ 'हवाई हमले' ट्रंप के पास मौजूद कई विकल्पों में से एक हैं।

​ईरान में बढ़ता तनाव


​ईरान में पिछले कई दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन उग्र हो रहे हैं। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, वहां सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की जान जा चुकी है। ट्रंप ने पहले ही चेतावनी दी थी कि "वे (ईरानी नेता) गोली चलाना न शुरू करें, वरना हम भी पीछे नहीं हटेंगे।"

​विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह रुख संकेत है कि अमेरिका अब मध्य-पूर्व (Middle East) में बड़ी सैन्य भूमिका निभाने की तैयारी कर चुका है।

​दुनिया भर की बड़ी खबरों के अपडेट के लिए देखते रहें "भीलवाड़ा हलचल"।

Next Story