चाइनीज मांझे का कहर जारी, दो लोगों का गला कटा, अस्पताल में भर्ती, एक की नाजुक

चाइनीज मांझे का कहर जारी,  दो लोगों का गला कटा, अस्पताल में भर्ती, एक की  नाजुक
X

प्रशासन की सख्त पाबंदी के बावजूद खूनी चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंदौर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें हेमराज चौरसिया नामक व्यक्ति की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है, जिनके गले में मांझे से गहरा घाव हुआ है।

​गले पर मौत का वार

​मिली जानकारी के अनुसार, हेमराज चौरसिया जब सड़क से गुजर रहे थे, तभी अचानक पतंग का चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया। धारदार मांझे ने उनके गले की नसों को बुरी तरह काट दिया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ वे जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। इसी तरह की एक अन्य घटना में एक और व्यक्ति भी मांझे से घायल हुआ है।

​पुलिस की सख्ती: हेल्पलाइन नंबर जारी

​इन घटनाओं के बाद इंदौर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस ने शहरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति चाइनीज मांझा बेचते या इस्तेमाल करते पाया गया, तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

​जागरूकता रैली के जरिए संदेश

​लोगों को इस जानलेवा धागे के प्रति सचेत करने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली भी निकाली। रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि मनोरंजन के नाम पर किसी की जान जोखिम में न डालें और केवल सूती धागे (सद्दी) का ही प्रयोग करें।

​भीलवाड़ा हलचल की अपील: मकर संक्रांति के इस पर्व पर पक्षियों और इंसानों की सुरक्षा का ध्यान रखें। प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का बहिष्कार करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

Next Story