महिला अधिकारी से अभद्रता कर पर्स छीनने वाला आरोपित रामा गिरफ्तार

महिला अधिकारी से अभद्रता कर पर्स छीनने वाला आरोपित रामा गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा हलचल। ग्राम पंचायत गेंदलिया की तत्कालीन विकास अधिकारी के साथ हुई अभद्रता व लूट के मामले में बड़लियास थाना पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपित रामा उर्फ रामलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित का एक साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

बड़लियास पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत गेंदलिया में विकास अधिकारी सुशीला ने बड़लियास थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 21 अगस्त 2023 को रोजाना की तरह ड्यूटी समाप्त कर स्कूटी से घर जा रही थी। इस दौरान पीछे से एक बाइक से दो व्यक्ति आये, जिन्होंने बाइक आगे लगाकर कर उनकी स्कूटी को रुकवा लिया। दोनों ने उनके साथ अभद्रता करते हुये नकदी रखा पर्स लूट लिया और फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फरार बनका खेड़ा निवासी रामा उर्फ रामलाल 36 पुत्र भैंरूलाल जाट को गिरफ्तार किया है। इस मामले में रामा के एक साथी पाबूराम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Next Story