स्कूली छात्रा पर फेंका तेजाब, हमलावर मौके से फरार

स्कूली छात्रा पर फेंका तेजाब, हमलावर मौके से फरार
X

श्रीगंगानगर। केसरीसिंहपुर कस्बे में शुक्रवार सुबह इंसानियत को झकझोर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई। स्कूल जा रही 13 वर्षीय बालिका पर एक युवक ने अचानक तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। खुलेआम हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में डर का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 10 निवासी बालिका रोज की तरह सुबह करीब 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जा रही थी। जैसे ही वह स्कूल के नजदीक पहुंची, पहले से घात लगाए बैठे युवक ने उस पर तेजाब फेंक दिया। पल भर में सब कुछ हुआ और आरोपी भाग निकला। बालिका कक्षा 9 की छात्रा है और साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है।

कोट बना ढाल, टल गया बड़ा हादसा

इस खौफनाक हमले में गनीमत यह रही कि तेजाब सीधे शरीर पर न गिरकर बालिका के पहने हुए कोट और कपड़ों पर जा गिरा। इससे वह गंभीर रूप से झुलसने से बच गई। हालांकि कपड़े जल गए और बालिका बुरी तरह घबरा गई। यदि तेजाब सीधे शरीर या चेहरे पर पड़ता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घबराई बालिका मां के पास पहुंची

हमले के बाद कांपती हुई बालिका पास ही काम कर रही अपनी मां के पास पहुंची और रोते हुए पूरी घटना बताई। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। बिना देर किए बालिका को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी बलवंत राम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। फिलहाल हमलावर के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

इलाके में दहशत, सुरक्षा पर सवाल

दिनदहाड़े स्कूल जाती नाबालिग पर तेजाब हमला होने से कस्बे में दहशत फैल गई है। लोगों में गुस्सा और डर दोनों है। सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर बच्चियां सरेआम कब तक सुरक्षित रहेंगी। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Next Story