शराब से भरी कार नाड़ी में समाई, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, पूरी रात तालाब में फंसे रहे शव

टोंक। झिराना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। शराब के कार्टन से भरी एक कार अनियंत्रित होकर दादिया नाड़ी में जा गिरी। अंधेरे और सन्नाटे में हुई इस दुर्घटना में कार सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरी रात दोनों युवक कार में फंसे रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी।
घटना कठमाणा ग्राम पंचायत के अरनिया कांकड़ गांव की दादिया नाड़ी की है। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण नाड़ी की ओर गए, तब पानी में डूबी कार दिखी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शवों को पीपलू अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। हादसे के बाद गांव में शोक और सनसनी का माहौल है।
थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कार में बड़ी मात्रा में शराब के कार्टन भरे हुए थे। शराब कहां ले जाई जा रही थी और इसका उद्देश्य क्या था, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शराब को अवैध मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिजनों का कहना है कि मृतक अधिकृत शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में काम करते थे। मृतकों की पहचान डिग्गी थाना क्षेत्र के गांव सोड़ा निवासी हंसराज 40 पुत्र भैरूलाल गुर्जर और हंसराज 42 पुत्र गोपाल गुर्जर के रूप में हुई है।
ऐसे हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार गुरुवार रात दोनों युवक कार में देसी शराब के पव्वों से भरे कार्टन लेकर गांव की ओर जा रहे थे। दादिया नाड़ी के पास मोड़ पर कार अचानक बेकाबू हो गई और सीधे तालाब में जा गिरी। आशंका है कि कार के गेट लॉक हो जाने के कारण दोनों बाहर नहीं निकल सके। पानी में डूबी कार में तड़पते हुए दोनों ने दम तोड़ दिया।
