चोर गिरोह का खुलासा,: छह आरोपी गिरफ्त में, चोरी की मोटरें और वाहन बरामद

छह आरोपी गिरफ्त में, चोरी की मोटरें और वाहन बरामद
X

भीलवाड़ा। जिले में खेतों के कुओं से पानी की मोटर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार हो रही मोटर चोरी की घटनाओं के बाद की गई जांच में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से छह पानी की मोटरें, केबल और चोरी में प्रयुक्त एक टेम्पो वाहन भी जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार थाना कारोई क्षेत्र के दौलपुरा सहित आसपास के गांवों में किसानों के खेतों से रात के समय कुओं पर लगी पानी की मोटरें और केबल चोरी की जा रही थीं। 11 जनवरी 2026 को दौलपुरा निवासी बबलू गुर्जर ने रिपोर्ट दी थी कि उसके खेत के कुएं पर लगी उन्नति कंपनी की मोटर चोरी हो गई है। साथ ही पड़ोसी किसानों की मोटरें और केबल भी गायब पाई गई थीं। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और पूर्व में संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैलाशचन्द्र भील, सुरेश भील, पप्पु भील, राकेश उर्फ अम्बा लाल भील, रतन लाल भील और उदयलाल भील को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी कारोई थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों के निवासी बताए गए हैं।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रात के समय खेतों में सुनसान स्थानों को चिन्हित कर कुओं से मोटर और केबल चोरी करते थे, फिर इन्हें वाहन के जरिए ले जाकर बेचने की कोशिश करते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई छह मोटरें, केबल और एक टेम्पो वाहन बरामद कर लिया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ के खिलाफ पहले से भी चोरी और अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह ने जिले के अन्य इलाकों में कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।

Next Story