गुटखा व्यापारी से चार लाख रुपये और स्कूटर लूट मामला, पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द होगा खुलासा

भीलवाड़ा। शहर के शास्त्री नगर इलाके में गुटखा व्यापारी से चार लाख रुपये और एक्टिवा स्कूटर लूट की वारदात को लेकर कोतवाली पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और एकाध दिन में मामले का खुलासा किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर निवासी 61 वर्षीय नारायणदास सिंधी का गोल प्याऊ चौराहे पर गुटखा का व्यापार है। सोमवार रात वह दुकान से दिनभर का करीब चार लाख रुपये का कलेक्शन लेकर एक्टिवा स्कूटर से घर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर जैसे ही वे आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास अपने घर के नजदीक पहुंचे, तभी पीछे से बिना नंबर की बाइक पर सवार चार से पांच नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे।
बदमाशों ने व्यापारी का रास्ता रोककर स्कूटर रुकवाया और उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए नकदी से भरा बैग और एक्टिवा स्कूटर छीन लिया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।
इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों की तलाश तेज की। जांच के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर लुटेरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और वारदात का पूरा खुलासा किया जाएगा।
