थाने पहुंचकर बोला पति, मैंने पत्नी को मार डाला, सन्न रह गई पुलिस

थाने पहुंचकर बोला पति, मैंने पत्नी को मार डाला, सन्न रह गई पुलिस
X

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। महाराजपुर थाने में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक युवक खुद चलकर थाने पहुंचा और बोला साहब मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लो। आरोपी का यह कबूलनामा सुनकर पुलिसकर्मी भी पल भर के लिए सन्न रह गए।

खुद किया जुर्म का कबूलनामा

युवक ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसकी जान ले ली है। यह सुनते ही पुलिस ने बिना देर किए उसे हिरासत में लिया और सच्चाई जानने के लिए तुरंत उसके बताए पते पर पहुंच गई।

कमरे का दरवाजा खुलते ही उड़ा पुलिस का होश

पुलिस जब आरोपी को लेकर न्यू हाईटेक सिटी के पास स्थित किराये के कमरे पर पहुंची और दरवाजा खोला गया, तो अंदर का मंजर देख हर कोई सहम गया। कमरे में महिला का शव पड़ा था। यह दृश्य इतना भयावह था कि आसपास के लोगों में भी खौफ फैल गया।

प्रेम विवाह बना मौत की वजह

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह फतेहपुर जिले के मोहनपुर गांव का रहने वाला है और कानपुर में ऑटो चलाता है। कुछ समय पहले उसने गांव की ही एक युवती से परिवार के विरोध के बावजूद प्रेम विवाह किया था। इसके बाद दोनों सूरत चले गए, जहां वह निजी फैक्ट्री में काम करने लगा।

कमरे में देखा ऐसा नजारा, भड़क उठा पति

कुछ समय बाद दोनों कानपुर लौट आए और किराये के कमरे में रहने लगे। आरोपी के अनुसार वह 13 जनवरी को किसी काम से फतेहपुर गया था। शुक्रवार रात जब वह वापस लौटा और कमरे का दरवाजा खोला, तो उसने अपनी पत्नी को दो युवकों के साथ बेड पर बैठे देखा। यह देखते ही उसका आपा खो गया।

मारपीट, पुलिस आई, फिर हुआ खून

आरोपी का कहना है कि इस दौरान पत्नी और दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद डायल 112 पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस दोनों युवकों को चौकी ले गई। पुलिस के जाते ही पत्नी ने पति को धमकी दी कि वह सुबह उन्हें छुड़ा लेगी और उसे नहीं छोड़ेगी।

तड़के तीन बजे रिश्ते का गला घोंटा

पत्नी की धमकी और पहले देखे दृश्य से गुस्से में आग बबूला आरोपी ने तड़के करीब तीन बजे पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह सीधे थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में सनसनी और डर का माहौल बना हुआ है।

Next Story