भीलवाड़ा में बजरी माफिया का दुस्साहस, मौत को दावत! पुलिसकर्मी चढ़ा तो बौखलाए चालक ने बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में झोंकी, खुद कूदकर फरार

भीलवाड़ा में बजरी माफिया का दुस्साहस, मौत को दावत! पुलिसकर्मी चढ़ा तो बौखलाए चालक ने बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में झोंकी, खुद कूदकर फरार
X

भीलवाड़ा प्रेम कुमार गढ़वाल |शहर के तिलक नगर इलाके में रविवार को अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक ने कानून को खुलेआम चुनौती देते हुए ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसे देख हर कोई सन्न रह गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने के प्रयास में जैसे ही एक पुलिसकर्मी चलती ट्रॉली पर चढ़ा, वैसे ही चालक ने ट्रैक्टर को डिवाइडर से भिड़ाया और फिर तेज रफ्तार में गलत दिशा में दौड़ाते हुए सड़क किनारे नाले में कुदा दिया।

इस सनसनीखेज घटनाक्रम के दौरान चालक चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली से छलांग लगाकर मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिसकर्मी भी किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर कोई अन्य वाहन या राहगीर मौजूद नहीं था, वरना एक बड़ा जानलेवा हादसा तय था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तिलक नगर इलाके से अवैध रूप से बजरी ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने पीछा किया। चालक ने न तो ट्रैक्टर रोका और न ही कानून का डर दिखाया। उल्टा, पुलिसकर्मी को ट्रॉली पर चढ़ा देख उसने जानलेवा स्टंट करते हुए पहले डिवाइडर से टक्कर मारी और फिर ट्रैक्टर को नाले में झोंक दिया।

घटना के बाद पुलिसकर्मी ने चालक का पीछा भी किया, लेकिन शातिर चालक अंधेरे और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर फरार हो गया। सूचना पर भीमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा करने वाली टीम में एक दीवान और एक पुलिसकर्मी शामिल थे, जो विशेष टीम से जुड़े बताए जा रहे हैं। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने अवैध बजरी माफिया की बेखौफ मानसिकता को एक बार फिर उजागर कर दिया है। आम जनता का सवाल यह है कि आखिर कब तक बजरी माफिया इस तरह कानून को रौंदते रहेंगे?

Next Story