नाबालिग लडक़ी के अपहरण में मुख्य आरोपित का किया था सहयोग, दो युवक गिरफ्तार

नाबालिग लडक़ी के अपहरण में मुख्य आरोपित का किया था सहयोग, दो युवक गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक नाबालिग लडक़ी के अपहरण और रेप के मामले में बिजौलियां पुलिस ने दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर अपहरणकर्ता को सहयोग देने का आरोप है।

बिजौलियां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,करीब एक माह पहले एक नाबालिग लडक़ी को बबलु नामक युवक ने अगवा कर लिया। यह आरोपित लडक़ी को कोटा, दिल्ली होता हुआ आगरा ले गया था। पुलिस नाबालिग लडक़ी को वहां से बरामद कर ले आई और बाद में आरोपित बबलु को भी गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित से पूछताछ, पीडि़ता के बयान और जांच से सामने आया कि अपहरण के बाद आरोपित बबलु व लडक़ी को बूंदी ले जाने के लिए धर्मराज गुर्जर 30 ने गोविंद बंजारा 18 को बाइक देकर भेजा था। पुलिस ने अब बबलु के इन दो सहयोगियों धर्मराज व गोविंद को भी गिरफ्तार कर लिया।

Next Story