एक इंच जमीन के लिए इंसानियत जली,: पति पत्नी और ढाई साल के मासूम को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश

बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के अमवां गांव में जमीन के मामूली विवाद ने रिश्तों की सारी हदें पार कर दीं। सिर्फ एक इंच जमीन के लिए एक ही परिवार के तीन लोगों पति पत्नी और उनके ढाई साल के मासूम बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

घटना में गंभीर रूप से झुलसे राणाफुलेश्वर उम्र 35, उनकी पत्नी नीलू कुमारी उम्र 28 और ढाई साल का मासूम विष्णु कुमार जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। तीनों को आनन फानन में मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पीड़िता नीलू कुमारी ने दर्द भरे शब्दों में बताया कि संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से परिवार में विवाद चल रहा था। उनका आरोप है कि उनके जेठ और जेठानी ने मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। नीलू का कहना है कि एक इंच जमीन के लिए उनके पूरे परिवार को खत्म करने की कोशिश की गई और पहले भी जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी थीं।

पीड़िता के अनुसार आरोपी कमरे में आए, पेट्रोल डाला और आग लगा दी। आग की लपटों में घिरते ही तीनों चीखने लगे। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाकर तीनों की जान बचाई, लेकिन तब तक वे गंभीर रूप से झुलस चुके थे।

घायल राणाफुलेश्वर के पिता रामसेवक शाह ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि संपत्ति विवाद में उनके बड़े बेटे मुकेश कुमार, उसकी पत्नी कुसुम देवी और साले पंकज कुमार की भूमिका सामने आ रही है। रामसेवक शाह ने कहा कि परिवार के भीतर ही इतनी बेरहमी की कल्पना नहीं की जा सकती।

घटना की सूचना मिलते ही बोधगया थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story