सडक़ हादसा- मां की मौत, बेटा बाल-बाल बचा

X
By - bhilwara halchal |20 Jan 2026 8:02 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रायला थाना इलाके में घटित सडक़ हादसे में साठ वर्षीया एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा बाल-बाल बचा।
थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि कुंडियाकलां निवासी सोहनी 60 पत्नी हरदेव खटीक, अपने बेटे श्यामलाल के साथ सोमवार को रायला से बाइक पर अपने गांव लौट रही थी। सरेरी से कुंडियाकलां मार्ग पर किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे सोहनी देवी बाइक से उछल कर सिर के बल नीचे जा गिरी। उसे सिर में गंभीर चोट आई। सोहनी देवी को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद सोहनी का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
