पुलिस पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर, साथी सहित गिरफ्तार, एक दिन पहले हुई थी पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी थी गोली

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा बाईपास पर हाथी भाटा आश्रम के नजदीक शनिवार शाम पुलिस पर फायरिंग करने वाले 10 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित का एक साथी भी कानून के शिकंजे में आ गया।

जयपुर में था वांछित, सूचना पर भीलवाड़ा में की हाई अलर्ट, हथियारबंद नाकाबंदी

25 जनवरी 2026 को सूचना मिली कि दौलतपुरा जयपुर पश्चिम के प्रकरण संख्या 18/2026 में वांछित फरार आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र कबूल सिंह राजपूत, निवासी पांचूडाला, थाना प्रागपुरा, जिला कोटपूतली-बहरोड़ भीलवाड़ा जिले की ओर सक्रिय है। आरोपी के पास अवैध हथियार होने और किसी बड़ी वारदात की आशंका के चलते जिले में तत्काल हथियारबंद नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी देख बौखलाया बदमाश, पुलिस वाहन को मारी थी टक्कर

नाकाबंदी के दौरान आरोपी अपनी सफेद टोयोटा ग्लेंजा कार से भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस वाहन को टक्कर मारकर रास्ता तोड़ने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख आरोपी ने कार से उतरते ही पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

जवाबी फायरिंग, पैर में गोली लगते ही बदमाश जमीन पर गिरा

पुलिस पर चली गोली बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। आरोपी द्वारा दोबारा फायर करने की कोशिश की गई, जिस पर आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद उसे काबू में ले लिया गया। कार में मौजूद उसके साथी संदीप गुर्जर पुत्र सुरेश चंद गुर्जर, निवासी गोपालपुरा, थाना कोटपूतली, जिला कोटपूतली-बहरोड़ को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

हथियार, कारतूस और कार जब्त, इलाके में फैली सनसनी

मौके से एक अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त टोयोटा ग्लेंजा कार को जब्त किया गया। मुठभेड़ की सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं आम नागरिकों ने राहत की सांस ली।

16 संगीन मामलों का आरोपी, लंबे समय से था फरार

गिरफ्तार मुख्य आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू थाना प्रागपुरा का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कुल 16 गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था।

कानून के शिकंजे में अपराधी, सख्त धाराओं में मामला दर्ज

घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता एवं आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई से पुलिस द्वारा साफ संदेश दिया गया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

Next Story