पुलिस की सतर्कता से टली चोरी की बड़ी वारदात, चार शातिर चोर गिरफ्तार

भीलवाड़ा । जिले के आसींद थाना क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी के चलते चोरी की एक बड़ी वारदात को समय रहते रोक लिया गया। सोमवार देर रात करीब 3 बजे, नेशनल हाईवे 158 पर स्थित परासौली चौराहे पर गश्त के दौरान पुलिस टीम ने चार शातिर चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों आरोपी ईको कार में सवार होकर इलाके में पहुंचे थे और परासौली चौराहे पर स्थित एक होलसेल किराना दुकान को निशाना बनाने की फिराक में थे। आरोपियों ने दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया था। इसी दौरान नियमित रात्रि गश्त पर तैनात हेड कांस्टेबल रंजीत, सिपाही मांगीलाल विश्नोई एवं कन्हैयालाल की नजर संदिग्ध वाहन और गतिविधियों पर पड़ी।

पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचे तो चार बदमाश, व्यापारी सुरेश साहू की दुकान का शटर तोड़ते मिले। स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर चारों आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छैनी, हथौड़ा और सरिया (टामी) जैसे चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक इको कार भी जप्त की है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी ब्यावर जिले के जैतारण क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें तीन आरोपी जाट समाज से तथा एक आरोपी सीरवी समाज से संबंधित है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देने आए थे।

फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी इससे पहले भी क्षेत्र एवं आसपास के जिलों में चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे हैं। पूछताछ के आधार पर अन्य चोरी के मामलों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस की इस त्वरित और सजग कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों और आमजन में राहत का माहौल है। क्षेत्र में पुलिस गश्त को और मजबूत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

Next Story