भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन का समपार फाटक दो दिन रहेगा बंद, अंडरपास से होगा यातायात संचालन

भीलवाड़ा। अजमेर मंडल के अजमेर चंदेरिया रेलखंड पर स्थित समपार फाटक संख्या 68, जिसे भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन फाटक के नाम से जाना जाता है, आवश्यक रेल मरम्मत कार्य के चलते दो दिन के लिए बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार यह फाटक 28 जनवरी 2026 से 29 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक बंद रखा जाएगा।
हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि 28 जनवरी को ही मरम्मत कार्य पूर्ण हो जाता है तो आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 29 जनवरी को निर्धारित समय में फाटक खोला भी जा सकता है।
रेलवे ने फाटक बंद रहने की अवधि के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है। इस दौरान रोड यातायात के लिए अंडरपास संख्या 161 ए उपलब्ध रहेगा, जिससे वाहन चालक अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
रेलवे प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि फाटक बंद रहने के दौरान वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सहयोग करें, ताकि मरम्मत कार्य सुचारु रूप से पूरा किया जा सके।
