इंजीनियर विवाहिता ने ससुराल उत्पीड़न से तंग आकर की आत्महत्या, तीन साल की बेटी रही सामने

पुणे। महाराष्ट्र के उरुली कांचन के सोरतापवाड़ी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। इंजीनियर दीप्ति मगर चौधरी ने कथित मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से तंग होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेहद दर्दनाक पहलू यह है कि यह कदम उसने अपनी तीन साल की बेटी के सामने उठाया।

जानकारी के अनुसार, दीप्ति की सास सुनीता चौधरी सोरतापवाड़ी की सरपंच और भाजपा से जुड़ी हैं, जबकि ससुर कारभारी चौधरी शिक्षक हैं। दीप्ति के परिवार का आरोप है कि शादी के केवल एक महीने बाद से ही उत्पीड़न शुरू हो गया।

शादी में दीप्ति के परिवार ने 50 तोला सोना और 35 लाख रुपये नकद दहेज में दिए थे, जिन्हें ससुराल वालों ने व्यापार के लिए गिरवी रख लिया। इसके अलावा, कार खरीदने और नए व्यवसाय के लिए दीप्ति के पिता ने 25 लाख और 10 लाख रुपये अतिरिक्त रूप से दिए। शिकायत में यह भी कहा गया कि सास ने अपने चुनावी खर्च के लिए भी पैसे मांगे। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल बना दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Next Story