पति की प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या, पत्नी फरार

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में एक बेहद खौफनाक घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने कथित अवैध संबंधों और विवाद के चलते अपने पति की प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद महिला मौके से फरार हो गई।

मृतक के परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। सोमवार रात को भी दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक का शव सुबह बेड पर पाया गया। बताया जा रहा है कि हत्या से पहले महिला ने मृतक के मुंह पर तकिया रख दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। मृतक दो साल पहले काम के सिलसिले से गांव छोड़कर सोनीपत आया था और हाल ही में मैरिज गार्डन में रह रहा था। वह तीन बच्चों का पिता था और नमकीन की सप्लाई का काम करता था।

फिलहाल पुलिस फरार महिला को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है और मामले की जांच जारी है।

Next Story