बिजौलिया में अवैध पत्थर परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, ट्रेलर जब्त कर डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना

बिजौलिया। उपखंड क्षेत्र के आंटी गांव स्थित सरकारी चारागाह भूमि से अवैध रूप से पत्थर के परिवहन का मामला सामने आने पर खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सख्त कार्रवाई की। मौके पर पत्थरों से भरे एक ट्रेलर को जब्त करते हुए उस पर 1 लाख 58 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जब्त वाहन को बिजौलिया पुलिस थाने में खड़ा कराया गया है।
फोरमेन गिरिराज मीणा ने बताया कि आंटी गांव के चारागाह क्षेत्र से अवैध रूप से पत्थर भरकर बाहर ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तीनों विभागों की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच की। जांच के दौरान ट्रेलर में बड़ी मात्रा में पत्थर भरे पाए गए, जिसके बाद वाहन को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
कार्रवाई के समय ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी चारागाह भूमि से खनिज का अवैध दोहन और परिवहन कानूनन अपराध है। फरार चालक की तलाश की जा रही है और भविष्य में भी अवैध खनन तथा परिवहन के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
