जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया विमान की लैंडिंग फेल, दस मिनट तक हवा में मंडराया प्लेन, यात्रियों में दहशत, सुखजिंदर सिंह रंधावा भी थे सवार

जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया विमान की लैंडिंग फेल, दस मिनट तक हवा में मंडराया प्लेन, यात्रियों में दहशत, सुखजिंदर सिंह रंधावा भी थे सवार
X

जयपुर। देश में हाल ही में हुए विमान हादसे की खबरों के बीच बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली से आ रहा एयर इंडिया का विमान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली कोशिश में रनवे पर उतर नहीं सका। दोपहर करीब एक बजे जैसे ही विमान ने लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू की, रनवे को छूते ही पायलट को तकनीकी कारणों से दोबारा टेकऑफ करना पड़ा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से विमान में बैठे यात्रियों में घबराहट फैल गई और कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल बन गया।

सूत्रों के अनुसार विमान करीब दस मिनट तक आसमान में चक्कर लगाता रहा। इस दौरान कई यात्रियों के चेहरे पर डर साफ नजर आया। बाद में पायलट ने दूसरी बार प्रयास किया और विमान को सुरक्षित तरीके से रनवे पर उतार दिया। जैसे ही प्लेन जमीन पर उतरा, यात्रियों ने राहत की सांस ली।

खास बात यह रही कि इसी विमान में पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सवार थे। एयरपोर्ट पर पहले से ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। जैसे ही पहली बार लैंडिंग असफल होने की सूचना बाहर पहुंची, एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी चिंता की लहर दौड़ गई। दूसरी बार सफल लैंडिंग की खबर मिलने पर सभी ने राहत महसूस की।

एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि लैंडिंग के दौरान तकनीकी स्थिति को देखते हुए पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को दोबारा हवा में उठाया, जिससे किसी तरह की अनहोनी टल गई। फिलहाल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Next Story