राधेश्याम हत्याकांड का खुलासा- पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। राज्यास गांव के राधेश्याम बावरी की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में फूलियाकलां थाना पुलिस ने दो आरोपितों रामपाल बावरी व नरेश बावरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने पारिवारिक विवाद में यह कत्ल किया था।
फूलियाकलां थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 26 जनवरी 2026 को सुबह करीब 7.15 बजे, राज्यास निवासी मुरली बावरी को सूचना मिली कि उसके भाई राधेश्याम बावरी की लाश जंगल में पड़ी है। जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लिया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान मुरली पिता रामलाल बावरी ने इतला दी की आज सुबह करीब 7.15 बजे रामपाल पुत्र शंकर लाल बावरी निवासी कल्याणपुरा ने फोन कर बताया तुम्हारा भाई राधेश्याम पुत्र रामलाल बावरी कल्याणपुरा गांव के श्मशान के पास बबुलों मे पडा है। मारपीट से आई गभीर चोटो से उसके भाई की मृत्यु हो गई थी । जानकारी से पता चला कि रामपाल व उसके मामा तथा परिवार वाला ने मिलकर राधेश्याम के साथ गंभीर मारपीट कर हत्या की है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच की। पुलिस ने तफ्तीश के बाद इस मामले में कल्याणपुरा, खामोर निवासी रामपाल 33 पुत्र शंकरलाल बावरी व भगवानपुरा पनोतिया निवासी नरेश 22 पुत्र श्रीराम बावरी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों ने परिवारिक विवाद में राधेश्याम बावरी की निर्मम हत्या करना कबूल किया है।
ये थे पुलिस टीम में शामिल
थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक भागचन्द, वृत शाहपुरा के कमलेश, थाना फुलियाकला के मनीष कुमार, किशोर और तेजपाल ।
