बजरी माफिया पर करारा प्रहार-: चार हजार टन अवैध स्टॉक जब्त, डंपर और ट्रैक्टर पकड़े, तीन आरोपी सलाखों के पीछे

चार हजार टन अवैध स्टॉक जब्त, डंपर और ट्रैक्टर पकड़े, तीन आरोपी सलाखों के पीछे
X

भीलवाड़ा BHN. जिले में गुरुवार को पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर बजरी माफियाओं पर बड़ा शिकंजा कस दिया। अलग अलग थाना क्षेत्रों में की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने भारी मात्रा में जमा की गई करीब चार हजार टन अवैध बजरी के साथ तीन ट्रैक्टर ट्रॉली, एक डंपर और एस्कॉर्ट में चल रही कार को जब्त कर लिया। इन मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पारोली थाना पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम को छितर सिंह जी का खेड़ा गांव में अवैध बजरी स्टॉक होने की सूचना मिली थी। इस पर संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए करीब चार हजार टन बजरी जब्त कर ली। अधिकारियों का कहना है कि स्टॉक के स्रोत और नेटवर्क की जांच की जा रही है।

इधर पुर थाना पुलिस ने कानोली चौराहे पर बजरी से भरे डंपर और उसे एस्कॉर्ट कर रही कार को रोककर दोनों वाहन जब्त कर लिए। इस प्रकरण में डंपर चालक मुश्ताक और कार में सवार उदयलाल सैन को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

तीसरी बड़ी कार्रवाई मंगरोप थाना पुलिस ने की। दांथल हलेड़ रोड से दो ट्रैक्टर ट्रॉली और मंडपिया चौकी क्षेत्र से एक अन्य ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी परिवहन करते पकड़ी गई। इनमें से एक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।

पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।

Next Story