जोधपुर में युवा साध्वी की रहस्यमयी मौत, सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा मामला, पुलिस हर पहलू की कर रही जांच

जोधपुर। पाल रोड क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवा कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के कुछ घंटे बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट से सामने आई एक पोस्ट ने पूरे मामले को और उलझा दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट, डिजिटल साक्ष्य और परिजनों के बयान के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार साध्वी को उनके पिता वीरमनाथ और एक युवक निजी कार से पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है।
बताया गया कि रात करीब साढ़े नौ बजे साध्वी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक संदेश साझा किया गया, जिसमें दुनिया को अलविदा कहने और न्याय मिलने की बात लिखी थी। इस पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने डिजिटल फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि पोस्ट किसने और किस समय डाली थी।
निजी अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार परिजनों ने बताया कि साध्वी को बुखार था और इंजेक्शन लगने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। अस्पताल लाए जाने तक शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं थी। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात पुलिस ने आश्रम के बाहर खड़ी एंबुलेंस से शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए थे।
पूर्व में भी साध्वी सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पुराने वीडियो को लेकर चर्चा में रही थीं। उन्होंने इसे साजिश बताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और कहा था कि वीडियो को गलत तरीके से पेश कर संत समाज को बदनाम करने का प्रयास किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि वीडियो वायरल करने से पहले उनसे बड़ी रकम की मांग की गई थी।
साध्वी मूल रूप से बालोतरा जिले के गिड़ा क्षेत्र के कुंपलिया गांव की निवासी थीं। उन्होंने हाल ही में अपने पिता के साथ आरती नगर क्षेत्र में एक आश्रम की स्थापना की थी और सोशल मीडिया पर उनके बड़ी संख्या में अनुयायी बताए जाते थे। इस मामले में कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
