झांतल गांव में आग का तांडव,: टेंट हाउस का सारा सामान और पिकअप जलकर राख, लाखों का नुकसान

टेंट हाउस का सारा सामान और पिकअप जलकर राख, लाखों का नुकसान
X

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल । बनेड़ा थाना क्षेत्र के झांतल गांव में आधी रात को लगी भीषण आग ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव के बाहर बने एक बाड़े में अचानक भड़की आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। यहां रखे टेंट हाउस का पूरा सामान आग की चपेट में आ गया, जबकि खड़ी पिकअप गाड़ी का केबिन और दो टायर भी जलकर खाक हो गए। हादसे के वक्त गांव गहरी नींद में था, लेकिन जैसे ही आग की सूचना फैली, लोग घरों से निकलकर मौके की ओर दौड़ पड़े।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही आसमान लाल दिखाई देने लगा। ग्रामीणों ने टैंकरों और पानी के अन्य साधनों से आग बुझाने की कोशिश शुरू की और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। जिला मुख्यालय से दमकल पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान बनेड़ा थाने से महेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

झांतल निवासी बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि उनका बालाजी टेंट हाउस है और गांव के बाहर बने बाड़े में वे सारा सामान रखते थे। रात करीब एक से डेढ़ बजे पड़ोसी ने फोन कर आग की जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन गहरी नींद में होने के कारण वे फोन नहीं उठा सके। इसके बाद पड़ोसियों ने लोगों को भेजकर उन्हें सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो पूरा गोदाम धधक रहा था और आग तेजी से फैल चुकी थी।

ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए जलती हुई पिकअप को बाहर निकाला, ताकि आग और न फैले, लेकिन तब तक टेंट हाउस का अधिकतर सामान जल चुका था। गोदाम में रखे टेंट, जंबू कूलर, कुर्सियां, टेबल, खंभे, पर्दे, तिरपाल, तख्ते, प्लाई और मेटिंगें पूरी तरह राख में बदल गईं।

शादी सीजन में बड़ा झटका

संचालक शर्मा ने बताया कि शादी ब्याह के सीजन को देखते हुए उन्होंने महज पांच दिन पहले करीब दो लाख रुपये का नया सामान खरीदा था, जिसे पुराने माल के साथ उसी बाड़े में रखा गया था। आग ने सब कुछ खत्म कर दिया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक इस हादसे में दस से बारह लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

साजिश की आशंका

टेंट हाउस संचालक बालकृष्ण शर्मा ने आग को संदिग्ध बताते हुए कहा कि यह आग अपने आप नहीं लगी, बल्कि किसी ने जानबूझकर लगाई है। उन्होंने आशंका जताई कि रंजिश के चलते यह वारदात की गई हो सकती है, हालांकि फिलहाल किसी को नामजद नहीं किया गया है। इस संबंध में बनेड़ा पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Next Story